Bihar

जैविक खेती को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुविधा तथा एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जगदीशपुर और रजौन प्रखंड के 10 गांवों में जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 499 किसानों ने भाग लिया। उत्तराखंड से आए प्रशिक्षक डॉक्टर मनोज धौलाखंडी ने किसानों को जीवामृत, पंचगव्य और बायो एमपी एनपीके के प्रयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया।

सुविधा के प्रोजेक्ट मैनेजर मिथिलेश पांडे ने बताया कि संस्था कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें गांव में 7,000 पेड़ लगाए गए हैं। सोलर स्ट्रीट लाइट, न्यूटिशन गार्डन, वर्मी कंपोस्ट, और सोलर सोलर इरिगेशन बोरिंग किसानों के लिए लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जैविक कृषिकरण के लिए कृषकों को प्रशिक्षण में जैविक आदानों एवं प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें की पर्यावरण जल स्वास्थ्य और मिट्टी स्वास्थ्य बनी रहे। जैविक हमारी प्रारंभिक धरोहर है। परंतु आने वाली युग में रासायनिक हवा एवं उर्वरकों ने इसे प्रदूषित कर दिया है, जिससे यह जीवों में भयंकर बीमारियों एवं कृषि लागत में अतिशय वृद्धि किसने की खराब आर्थिक स्थिति का कारण बन रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फील्ड ऑफिसर रितेश भगत, सुभाष साहनी और कृषक बंधुओ ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top