Assam

संशोधित विकलांगता मूल्यांकन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से

गुवाहाटी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संशोधित विकलांगता मूल्यांकन दिशा-निर्देशों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांचवां बैच 13 से 14 नवंबर तक जीएमसी ऑडिटोरियम, गुवाहाटी में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में चिकित्सा पेशेवरों को संशोधित विकलांगता मूल्यांकन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए प्रशिक्षित करना है, जिसमें विकलांगता मूल्यांकन के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर जोर दिया गया है।

प्रशिक्षण में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा, भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की सहायक महानिदेशक डॉ. रूपाली रॉय और असम के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य सह मुख्य अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अच्युत चंद्र बैश्य जैसे प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। संबंधित विकलांगताओं के विशेषज्ञ डॉ. शेफाली गुलाटी (एम्स, दिल्ली), डॉ. अरुणाभ चक्रवर्ती (एलएचएमसी, दिल्ली), डॉ. मीना चंद्रा (आरएमएलएच, दिल्ली), डॉ. पंकज वर्मा (सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली), डॉ. दिगंत बोरा (एम्स, गुवाहाटी), डॉ. मनुश्री गुप्ता (सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली), डॉ. भावना ढींगरा (एम्स, भोपाल), डॉ. हरि प्रकाश पुरी (आरएमएलएच, दिल्ली), डॉ. सत्यरंजन सेठी आईएमएस, गुवाहाटी), डॉ. गौतम कामिला (एम्स, दिल्ली) तथा प्रभाकर उपाध्याय (एलएचएमसी, दिल्ली) बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे और संशोधित मूल्यांकन दिशानिर्देशों में उल्लिखित विकलांगताओं पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top