Haryana

नवचयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि होगी एक वर्ष: नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला में नवचयनित पटवारियाें काे संबाेधित करते हुए

पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने 2600 नवचयनित पटवारियों को साैंपे नियुक्तिपत्र

चंडीगढ़, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित पटवारियों के प्रशिक्षण अवधि को कम करके एक वर्ष करने के साथ इस प्रशिक्षण अवधि को सेवा में शामिल करने की घोषणा की। सैनी ने सभी पटवारियाें से ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने और जनता की समस्याओं का समाधान करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री सैनी मंगलवार को पंचकूला में आयोजित 2605 नवचयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नवचयनित 2600 पटवारियों को नियुक्ति पत्र साैंपे और उन्हें बधाई दी। इस माैके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से प्रशिक्षण की अवधि भी पटवारी की सेवा में शामिल होगी। उन्हाेंने कहा कि यह पहला अवसर है कि जब प्रदेश में पहली बार एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पटवारी से ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेे और जनता के साथ संवाद स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही, विभाग की सभी प्रक्रियाओं को सरल और प्रभावी बनाते हुए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को भी अपनाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सरकारी नौकरियों की लिस्ट जारी होने से पहले ही अखबारों की हेडलाइन बन जाती थी। ऐसी व्यवस्था से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह जाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस व्यवस्था को बदलने का काम वर्तमान राज्य सरकार ने किया है। आज प्रदेश में बिना खर्ची-पर्ची के गरीब परिवार का युवा मेरिट के आधार पर एचसीएस भर्ती हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा आदि में किसानों को राहत प्रदान करने में पटवारी की बड़ी अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब पात्र किसान को फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता था, जबकि अपात्र लोग मुआवजा ले जाते थे। आज के डिजिटलीकरण के युग में ड्रोन और सैटेलाइट आदि की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान की स्थिति में पटवारी का दायित्व है कि सही आंकड़े सरकार को दें ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके।

इस अवसर पर राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा का भूमि का रिकॉर्ड देश में वन ऑफ द बेस्ट लैंड रिकॉर्ड है, लेकिन उसके अंदर रेगुलर चेंज करने का काम हरियाणा सरकार कर रही है। इस कार्य में पटवारी की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अब तक 1.71 लाख नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने विभाग की कार्यप्रणाली और डिजिटलीकरण पर प्रकाश डालते हुए उम्मीद जताई कि सभी नव चयनित पटवारी ट्रेनिंग के दौरान अपने कार्य में महारत हासिल करते हुए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top