मीरजापुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 397-मझवां विधानसभा उप-निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए व्यय की धनराशि के लेखा-जोखा को दाखिल करने की प्रक्रिया के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने आदेश में बताया कि यह प्रशिक्षण छह दिसंबर को दोपहर 12 बजे मुख्य कोषाधिकारी कक्ष, कोषागार कार्यालय में होगा। समस्त प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय और स्थान पर पहुंचकर इस प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। यह प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को अपने व्यय की पारदर्शिता बनाए रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा