Uttar Pradesh

कुंदरकी उपनिर्वाचन के लिए चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण बुधवार से 

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : 12 प्रत्याशियों को सात दिन और मिलेगा प्रचार का समय

मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा में उपनिर्वाचन के लिए मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) 13, 14 और 16 नवंबर को राजकीय पॉलीटेक्निक स्कूल कांठ रोड में होगा। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट से राजकीय पॉलीटेक्निक में मतदान भी होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद्र ने मंगलवार को बताया कि चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार चुनाव ड्यूटी के कार्यों में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण बुधवार से राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में होगा। इसके अलावा 13,14 और 16 नवंबर को ही चुनाव में लगे वीडियो ग्राफर, क्नीलर और दूसरे स्टाफ जो निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े हैं वह पोस्टल बैलेट ईडीसी के माध्यम से मतदान भी कर सकेंगे। पुलिस कर्मियों का मतदान 17, 18 और 19 नवंबर को कलक्ट्रेट में होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top