Uttrakhand

रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नरों का प्रशिक्षण

रोटरी क्लब के प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रमाण पत्रों के साथ प्रशिक्षु सदस्य।

नैनीताल, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रोटरी मंडल 3110 के असिस्टेंट गवर्नरों का प्रशिक्षण शिविर नैनीताल के शेरवानी हिलटॉप इन में आयोजित किया गया। इस शिविर में मंडल के वरिष्ठ रोटरी सदस्यांे ने असिस्टेंट गवर्नरों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

प्रमुख वक्ताओं में मथुरा के मंडल अध्यक्ष नीरव निमेष, बरेली से पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र कटरु, वर्ष 2025-26 के आगामी मंडल अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी, काशीपुर से पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल, कानपुर के जसबीर भाटिया, अलीगढ़ के राजीव मित्तल, मुख्य सचिव विनय कृष्णन और मनीष शामिल रहे।

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों द्वारा छोलिया नृत्य और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। रोटरी क्लब नैनीताल के वरिष्ठ सदस्य विक्रम स्याल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन किया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल और राजेंद्र कटरु ने बताया कि रोटरी मंडल 3110 में कुल 145 क्लब हैं, जिनमें 3700 सदस्य हैं। रोटरी क्लब स्वास्थ और शिक्षा के साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देता है।

यह भी बताया कि रोटरी द्वारा 5 वर्ष तक के 1500 हृदय छिद्र मरीजों का मुफ्त इलाज रोटरी द्वारा किया जा चुका है। साथ ही मोतियाबिंद का इलाज, मुफ्त चश्मा, बच्चों की पढ़ाई के लिये छात्रवृत्ति आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष मनोज लांबा, सचिव शिवांगी साह, आगामी वर्ष 2025-26 के चयनित अध्यक्ष शैलेंद्र साह, जेके शर्मा, जीतेन्द्र साह, विनोद दुआ और भावी मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top