Chhattisgarh

जांजगीर : मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 15 फरवरी को होने वाले मतगणना कार्य हेतु मास्टर ट्रेनर्स का आज बुधवार काे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। प्रशिक्षण में मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top