Uttrakhand

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण में बोलते हुए डीईओ।

गोपेश्वर 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बद्रीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए 112 मतगणना कार्मिकों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को मतगणना कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के बाद 31 गणना सुपरवाइजर, 26 गणना सहायक, 35 माइक्रो आब्जर्वर तथा 20 एमटीएस कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने मतगणना कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया का अन्तिम चरण है इसमें कहीं कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी किसी के मन में कोई शंका है तो ट्रेनिंग मेटीरियल डीईओ की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी कार्मिकों को ड्यूटी पास के साथ समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एपी डिमरी, दिगपाल रावत और केसी पन्त ने मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना कार्यों का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कंट्रोल यूनिट में पड़े वोट की गणना, पोस्टल बैलेट की गणना और वीवीपैट की पर्ची की गणना के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, एआरओ बद्रीनाथ आरके पांडेय, व नोडल ट्रैनिंग आनन्द सिंह मौजूद थे।

मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाइजेशन कल प्रातः पांच बजे एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। जिसमें मतगणना कार्मिकों को टेबलें आवंटित की जाएगी। आठ बजे से पोस्टल बैलेट और साढे आठ बजे से ईवीएम की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए 14 टेबलें लगायी गयी है और मतगणना 15 चरणों में संपन्न होगी, वहीं पोस्टल बैलेट गणना के लिए सात टेबलें लगायी गयी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top