
बेतिया, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बेतिया शहर के एक निजी सभागार में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी पीएचसी में सेवा दे रहे हैं सीएचओ अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार काे सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएस, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीसीएम राजेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण बातों को बताया। पीएसआई इंडिया के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।
सीएस डॉ विजय कुमार के द्वारा परिवार नियोजन के प्रत्येक इंडिकेटर का सब सेंटर वाइज गहन समीक्षा की गई एवं प्रत्येक विधि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले सबसे युवा अधिकारी सीएचओ हैं जिनके कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक परिवार नियोजन की सेवा संभव हो पlता है।
एसीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र के द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन के साधन दंपति के सहमति से होनी चाहिए आप सभी को दंपति को उपयुक्त मेथड का चुनाव करने में सहयोग करें। प्रत्येक महीने इसकी समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा की सभी सब सेंटर को चिन्हित किया जाए जिसमें अंतरा या कोई और भी मेथड का खर्च जीरो है। ऐसे चिन्हित सेंटर पर हमें और भी प्रयास करने की जरूरत है ताकि अनमेट नीड को कम किया जा सके। इसके लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
