हल्द्वानी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन 228 मतदान टोलियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक मतदान टोली में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कार्मिक शामिल किए गए हैं।
प्रशिक्षण में आज कुल 912 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एच. बी.चंद ने मतदान टोलियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों की ओर से मतदान कार्मिकों को मत पेटिका को खोलने व बंद करने की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, आर ओ लालकुआं तुषार सैनी, भीमताल के एन गोस्वामी सहित मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता