Haryana

सोनीपत: स्वावलंबन की ओर कदम: सशक्तिकरण का प्रशिक्षण उत्सव

सोनीपत: प्रदर्शनी का अवलोकन करते मुख्यातिथि

सोनीपत, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । शहीद

दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, पीपली में आउटरीच समिति और हरकोफैड के सहयोग से आयोजित

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का स्वावलंबन की ओर कदम रहा। यह छात्राओं के सशक्तिकरण

का प्रशिक्षण उत्सव बन गया। मंगलवार को इसका समापन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरकोफैड

पंचकूला की मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन बल्हारा उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों

को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं का समूह बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के

लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय

की प्राचार्या डॉ. तराना नेगी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल छात्रों

को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार होगी। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों

के आयोजन पर जोर दिया, ताकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और विद्यार्थियों को छोटे उद्योगों

से जोड़ा जा सके, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।

महिला

प्रशिक्षक रेखा ने छात्र-छात्राओं को अचार, मुरब्बा और आंवला कैंडी बनाने का प्रशिक्षण

दिया। कार्यक्रम का संचालन आउटरीच समिति प्रभारी डॉ. किरण सरोहा ने किया, जबकि गीता

शर्मा और डॉ. संगीता मान ने सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन डॉ. रजनीश द्वारा किया गया।

शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और विशेष सहयोग देने वाले प्राध्यापकों, सुधीर

व कुलदीप का आभार व्यक्त किया गया।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top