HimachalPradesh

इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सकों के लिए 25 अप्रैल से शुरू होगा प्रशिक्षण शिविर

धर्मशाला, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देशभर में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार करने वाले चिकित्सकों के ज्ञान वर्धन के लिए धर्मशाला में 25 अप्रैल से एक माह तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को नवीनतम तकनीक एवं उपचार विकल्पों के बारे जानकारी दी जाएगी। इस शिविर में कुल 30 चिकित्सक शामिल किए जाएंगे और सभी को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उन्हें चिकित्सा सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

सर्वोदय इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर धर्मशाला के निदेशक डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह एक हर्बल चिकित्सा पद्धति है जो भारत में बहुत ही लोकप्रिय और प्रभावी चिकित्सा पद्धति के रूप में विकसित हो रही है जिससे देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में पिछले वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से 20 छात्रों ने प्रवेश लिया और अब इस वर्ष भी छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि रिफ़्रेशर कोर्स में केवल प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है जिसमें हर माह 30 चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top