Uttrakhand

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हल्द्वानी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार पांडेय रहे, जबकि आयोजन का नेतृत्व और संयोजन डॉ. अखिलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में छात्रों को उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कैसे उद्यमिता के माध्यम से वे न केवल अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं बल्कि अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं।

डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने अपने वक्तव्य में विभिन्न व्यवसायिक अवसरों और स्थानीय उत्पादों के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने गंगाजल, पर्यटन, और अन्य संभावित क्षेत्रों में उद्यमिता के अवसरों को विस्तार से समझाया।

डॉ. अखिलेश सिंहग ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास का एक सशक्त माध्यम है जो न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया। कार्यक्रम के अंत में, डॉ. अखिलेश सिंह ने सभी उपस्थित छात्रों और अतिथियों का धन्यवाद किया ।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top