जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक से जुड़े मामले में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर डालूराम मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने कहा कि मामले की गंभीरता और अनुसंधान को देखते हुए आरोपी को केस की इस स्टेज पर जमानत का लाभ देना उचित नहीं है।
जमानत याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता निर्दोष है और जांच में उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं आई है। मामले में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने तथ्यों को सत्यापित किए बिना आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे याचिकाकर्ता को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मामले में एसओजी जांच पूरी कर चुकी है, जिसमें भी याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं आई है। इसके अलावा मुकदमे की ट्रायल पूरी होने में लंबा समय लगने की संभावना है। इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। जिसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि मामले में 1 फरवरी 2024 को एसओजी ने मामला दर्ज किया था। जांच में आया की याचिकाकर्ता डालूराम ने खुद परीक्षा देने के बजाए एक डमी कैंडिडेट हरचंद को परीक्षा दिलाई। इसके बाद मेरिट में याचिकाकर्ता का चयन हो गया। ऐसे में याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत में याचिकाकर्ता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर