Uttar Pradesh

छात्रों के संचार व कौशल को रोजगार योग्य बनाने के लिए किया प्रशिक्षित

अतिथिगण

प्रयागराज, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन और इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ने संयुक्त रूप से इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी, आईईआरटी में कैंपस से कॉर्पोरेट तक एक प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के इंजीनियरिंग छात्रों को उनके संचार और सॉफ्ट कौशल को बेहतर रोजगार योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षित करने की एक पहल थी।

पहले सत्र के वक्ता एचपी4 के निदेशक विभव बाजपेयी ने छात्रों को विभिन्न तकनीकों के माध्यम से अपने संचार कौशल को बेहतर बनाने के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को अपनी शारीरिक भाषा पर ध्यान देने की भी सलाह दी ताकि वे चारों ओर सकारात्मक संकेत भेज सकें।

दूसरे सत्र का संचालन बिग स्किल्स के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने किया। उन्होंने बदले हुए कॉर्पोरेट परिदृश्य में आवश्यक रोजगार कौशल के बारे में चर्चा की और छात्रों को साक्षात्कार बोर्ड का सामना करने के टिप्स दिए। कॉरपोरेट्स द्वारा हाइब्रिड कामकाज पर ध्यान देने के साथ, भावनात्मक बुद्धिमत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को मेटावर्स के माध्यम से तकनीकी साक्षात्कार के बारे में भी जानकारी दी।

सत्र का समापन प्रश्नोत्तरी सत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम के लिए 200 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। एएमए और आईएसटीडी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी ने किया। पल्लवी सक्सेना, अनीता श्रीवास्तव, ओ.पी. गोयल अध्यक्ष एएमए, डॉ. श्रीमती शांति चौधरी उपाध्यक्ष एएमए, अपूर्व आगा सचिव, विभव बाजपेयी, डॉ. नवनीत सिंह, रवि जेजे प्रकाश तत्कालीन अध्यक्ष, डॉ. सीपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top