गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के लमडिंग-बरदरपुर हिल सेक्शन में ट्रेन सेवाएं शुक्रवार सुबह से फिर से बहाल कर दी गयी हैं।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार को ट्रेन संख्या 12520 (अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस) के पटरी से उतरने के कारण प्रभावित हुई लमडिंग-बरदरपुर हिल सेक्शन में ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गयी हैं। ट्रेन संख्या 12503 (एसएमवीटी बेंगलुरु-अगरतला एक्सप्रेस) 09.48 बजे डिबालोंग स्टेशन के दुर्घटना प्रभावित सेक्शन से गुजरने वाली पहली ट्रेन है। ट्रेन सेवा बहाल किये जाने से पहले सुरक्षा के सभी मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि लमडिंग-बरदरपुर हिल सेक्शन में अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस डिमा हसाओ जिले के डिबालोंग क्रॉसिंग पॉइंट पर बेपटरी हो गयी थी। इसके चलते त्रिपुरा, मणिपुर और असम के बराक घाटी में ट्रेन सेवा बाधित हुई थी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।
———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय