Bihar

ट्रेन यात्री का लाखों का सोने का जेवर चोरी, आरपीएफ ने घंटों में ही बरामद किया सामान

आरपी एफ के गिरफ्त में आरोपी

कटिहार, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार स्टेशन पर ट्रेन नंबर 15622 आनंदविहार कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में रविवार को 3 एसी बोगी में यात्रा कर रही महिला का लाखों का सोने का जेवर आदि समान चोरी होने के संबंध में रेल मदद में अपनी शिकायत दर्ज की गई।महिला यात्री उक्त साप्ताहिक ट्रेन के बी-2 बोगी के सीट नंबर 71 पर छपरा से कामाख्या तक यात्रा कर रही थी। कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यह साप्ताहिक ट्रेन रविवार को सुबह 4.27 में आया था। उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

कटिहार आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया और महज घंटों में महिला यात्री का चोरी का 3 लाख के समान के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों में कटिहार जिला निवासी मोहम्मद तस्वीर उर्फ़ केतली, रवि कुमार और अररिया जिला निवासी मोहम्मद इमरोज़ शामिल हैं। आरपीएफ ने इस क्रम में एक चाकू भी बरामद किया है। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। महिला यात्री के पति प्रियेश दुबे ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया और इसे सराहनीय कदम बताया।

आरपीएफ की इस कार्रवाई को लेकर कटिहार के रेल यात्रियों ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से यात्रियों का विश्वास बढ़ेगा और वे अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top