Uttrakhand

गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे फाटक पर फंसी, 80 मिनट तक बाधित रहा ट्रेन संचालन

फंसी ट्रेक्टर ट्राली

हरिद्वार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । रुड़की-लक्सर मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे फाटक पर उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ने से लदी एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली फाटक पर फंस गई। इससे रेलवे यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।

सूचना मिलने पर रेलवे गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया गया। इस दौरान लक्सर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 80 मिनट तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।घटना के चलते रुड़की-लक्सर मार्ग पर भी जाम लग गया। ट्रैक्टर ट्रॉली हटाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका। आरपीएफ उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और चालक मोहम्मद शमी, निवासी कासमपुर बुड्डा हेड़ी, थाना सिविल लाइन, रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top