जोधपुर 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी सोमवार को रवाना हुई। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश-अयोध्या में तीर्थ करवाएगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाड़ी में जवाई बाध रेलवे स्टेशन, पाली रेलवे स्टेशन व भगत की कोठी (जोधपुर) रेलवे स्टेशन से यात्री यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए। यात्रा में सभी यात्रियों की देख-रेख के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारियों एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व दो नर्सिंग अधिकारी भी है जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। इस ट्रेन में छह दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश