HimachalPradesh

नई दिल्ली से कश्मीर घाटी तक जनवरी  में पहुंचेगी ट्रेन 

जम्मू,, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । नववर्ष पर कश्मीर घाटी के लोगों को रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार जनवरी माह में नई दिल्ली से सीधी ट्रेन श्रीनगर और फिर आगे बारामूला तक जाएगी। यानि अब कोई भी मौसम हो सालभर कश्मीर घाटी रेल संपर्क से भी देश से जुड़ी रहेगी। आपकों बता दें कि कि 272 किलोमीटर लंबी ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना पर करीब करीब शत प्रतिशत सभी काम हो चुके है। मात्र कुछ स्थानों पर तकनीकी कार्य जारी है और यह तकनीकी कार्य उस 19 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर किए जा रहे है जो कि रियासी व कटड़ा के बीच का है। सूत्रों की माने तो इस साल के अंत तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और इसके बाद जनवरी माह में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण के बाद सीधी ट्रेन नई दिल्ली से बारामूला तक जाएगी।

रेलवे ट्रैक पर कई दुर्गम सुरंगों, पुलों पर विहंग्म दृष्य यात्रियों व पयर्टकों को मंत्र मुग्ध कर देंगे जबकि ट्रेन जब श्री माता वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत के नीचे से गुजरेगी तो वो अलग ही आस्था का अनुभव कराएगा। जबकि दुनिया का सबसे उंचा रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज, अंजी ब्रिज भी इसी रेलवे ट्रैक पर देखने को मिलेगा। अब इंतजार है तो बस दो माह के बीत जाने का उसके बाद सपनों की ट्रेन सीधे कश्मीर तक जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top