
दाैसा, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर शुक्रवार रात सदर थाना क्षेत्र में खेड़ली मोड़ पर बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया। इसके बाद ट्रेलर के केबिन में आग लग गई।
बाइक सवार दाे लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर में आग के चलते हाईवे पर एक तरफ का यातायात पूरी तरह थम गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ट्रेलर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसी बीच ट्रेलर का आगे का हिस्सा जलते समय पीछे का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।
ट्रेलर में आगजनी का पूरा घटनाक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय के ठीक सामने हुआ। इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। नेशनल हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रेलर में लगी आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से उसे हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
