देहरादून, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्लुनेक्स प्रोडक्शन की चर्चित गढ़वाली फिल्म घपरोल का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च किया गया। फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी क्षेत्र के खूबसूरत गांव रायथल में हुई है। फिल्म उत्तराखंड के ग्रामीणों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय, फिल्म के निर्माता अजय ढौंडियाल, रघुवीर सिंह, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ शर्मा, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शुभ सहोता और फिल्म के कलाकारों ने ट्रेलर लॉन्च किया।
इस मौके पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने घपरोल फिल्म को उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा में उच्च तकनीकी गुणवत्ता वाली फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की क्वालिटी से साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म को बनाते समय हर पहलू पर बड़ी बारीकी से ध्यान दिया गया है l
इस फिल्म में उत्तराखंड के कई नामचीन हस्तियों ने अभिनय किया है। घपरोल फिल्म पहली गढ़वाली फिल्म है, जो बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों की तरह ही उच्च तकनीकी के इस्तेमाल से बनी है। पहली बार साउन्ड का डॉल्बी सिस्टम इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। 120 मिनट की फीचर फिल्म गहरी परंपराओं, जीवंत संस्कृति और गढ़वाली लोगों की स्थायी भावना के बारे में संदेश देती है। फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की क्षमता को खूबसूरती से पकड़ती है। फिल्म का संगीत असाधारण प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक शुभ सहोता की ओर से रचित और क्यूरेट किया गया है। इस फिल्म का संगीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकार, प्रोडक्शन स्टाफ, टेक्निकल टीम एवं कई गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित थे l
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार