जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । करणीविहार थाना इलाके में एक्सप्रेस हाईवे पर शुक्रवार दोपहर चलते ट्रेलर में आग लगने से दहशत फैल गई। ट्रेलर को रोक ड्राइवर व साथी ने कूदकर जान बचाई। आग से ट्रेलर का केबिन जलकर कबाड़ में बदल गया। पुलिस ने एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि तार के बंडल लेकर एक ट्रेलर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। दोपहर करीब पौने दो बजे एक्सप्रेस हाईवे से जाते समय सिरसी पुलिया के पास अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। चलते ट्रेलर के केबिन से आग की लपटें उठते देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई। ड्राइवर ने तुरंत हाईवे पर रोड किनारे ट्रेलर को रोका और अपने साथी के साथ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। ट्रेलर में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग से ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया। पुलिस का कहना है कि केबिन में शॉर्ट सर्किट में आग लगी। आग उठते देखकर ड्राइवर ने ट्रेलर को तुरंत रोक दिया।
—————
(Udaipur Kiran)