Uttrakhand

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

 (Udaipur Kiran) ।

हल्द्वानी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तड़के 2 से 3 बजे के बीच हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइन नंबर 13 निवासी शबाना (45) और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। हादसे में घायल अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि यह परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था। रात के समय ड्राइविंग के दौरान कार बेलबाबा के पास अनियंत्रित हो गई और तेज गति से पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।जब तक सहायता पहुंची, शबाना और उनके बेटे अब्दुल यज्जान की मौत हो चुकी थी। घायल लवी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों की मदददुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया और मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस को जरूरी जानकारी दी। पुलिस ने कार को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया।

परिवार में मातमइस हृदयविदारक घटना के बाद मृतकों के घर बनभूलपुरा में मातम छा गया है। पड़ोसियों के अनुसार, यह परिवार बेहद शांत और मिलनसार था। शबाना अपने बच्चों के साथ मुरादाबाद में एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गई थीं और लौटते समय यह हादसा हो गया।पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में तेज गति और ड्राइवर को नींद आने की आशंका जताई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top