HimachalPradesh

निरमंड में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आकर महिला की मौत

सड़क हादसे में

कुल्लू, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना निरमंड के अंतर्गत रेमू में एक महिला की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यह हादसा वीरवार को दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब मणि देवी नामक महिला अपनी बेटी को छोड़ने रेमू आई थी। इस दौरान वह एक बस की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल थाना प्रभारी गोपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने पुष्टि की कि मृतक महिला मणि देवी हेटल गांव की निवासी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top