HimachalPradesh

सिरमौर के नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक सर्वे

नाहन, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । मिनिस्ट्री ऑफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे इन दिनों जिला सिरमौर के नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक सर्वे कराने में जुटा है। इसमें यह जांचा जा रहा है कि कौन से हाईवे पर कितना ट्रैफिक बढ़ रहा है। सर्वे के दौरान विभिन्न प्रकार के वाहनों की संख्या का आंकड़ा एकत्रित किया जा रहा है।

सर्वे के आधार पर तय किया जाएगा कि संबंधित एनएच को भारत माला, ग्रीन कॉरिडोर, सुपर एक्सप्रेस वे और फोरलेन जैसे किस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए। सर्वे के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं, जो 24 घंटे में हाईवे पर वाहनों की संख्या का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं। डिजिटल कैमरा में लगे उपकरणों से 24 घंटे में जांच की जाती है कि हाइवे पर कौन-कौन से कितने वाहन निकले। एक सप्ताह तक केंद्र सरकार की यह एजेंसी सर्वे करती है। उसके बाद सर्वे रिपोर्ट मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

उधर, नेशनल हाईवे नाहन मंडल के सहायक अभियंता अभय चौहान ने बताया कि मंत्रालय द्वारा पूरे देश में हाईवे पर रेंडम ट्रैफिक सर्वे के लिए कुछ एजेंसी को अधिकृत किया गया है। सिरमौर के एनएच पर इन दिनों ट्रैफिक सर्वे के लिए तकनीकी यंत्र लगाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top