चम्पावत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में जनपद में हुई अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के किमी 106.300 स्वाला में जल रिसाव और मलबाआने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
हालांकि, अस्थाई मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन यह जल्द ही धसने लगा है। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि इस स्थिति के मद्देनज़र, सुलभ और सुरक्षित यातायात के लिए सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे।
इस संबंध में, टनकपुर से चम्पावत के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर 21 सितंबर को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दोपहर 12:00 बजे से 6:00 बजे तक केवल छोटे वाहनों और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को अनुमति दी जाएगी। इसके बाद, शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क बंद रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी