Jammu & Kashmir

बर्फबारी के कारण कश्मीर में यातायात, रेल सेवाएं और उड़ानें बाधित

श्रीनगर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी में शुक्रवार सुबह लगातार खराब मौसम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग, हवाई यात्रा और रेल संपर्क बाधित हो गया है ।अधिकारियों ने बताया कि रामसू और काजीगुंड के बीच बर्फ जमा होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) अवरुद्ध हो गया जबकि नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने से स्थिति और खराब हो गई।

रागी नाला में भूस्खलन के कारण बटोट-डोडा मार्ग भी बंद है। एसएसजी रोड, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड और सिंथन रोड सहित कई अन्य मार्ग बंद हैं।

इस बीच खराब मौसम के कारण कश्मीर में हवाई और रेल यात्रा बाधित हुई है जिससे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह की सभी उड़ानों में देरी हुई। ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। बडगाम-बनिहाल सेक्शन निर्धारित समय पर चल रहा है जबकि भारी बर्फबारी के कारण बारामुल्ला सेक्शन निर्धारित समय से देरी से चल रहा है।

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों में ताजा बर्फबारी हुई है

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top