Haryana

गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस कर्मी डयूटी पर पहनेंगे बाॅडी कैमरे

फोटो नंबर-06: गुरुग्राम में यातायात पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्न कैमरे के इस्तेमाल की जानकारी देतीं सहायक यातायात पुलिस आयुक्त पूर्व।

गुरुग्राम, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के यातायात पुलिसकर्मी अब बॉडी वार्न कैमरों का इस्तेमाल करेंगे। सभी यातायात निरीक्षकों/जोनल अधिकारियों को ट्रैफिक टॉवर में बॉडी वार्न कैमरे का इस्तेमाल करने बारे उचित दिशा-निर्देश दिए गए। सभी यातायात निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों को कैमरे के इस्तेमाल की पूरी जानकारी देने के साथ उच्च अधिकारियों द्वारा जारी की गई एसओपी कापी भी सांझा की गई।पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम विरेंद्र विज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर द्वारा सभी यातायात निरीक्षकों और जोनल अधिकारियों को चालान करते समय बॉडी वार्न कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए बारे में विस्तार से बताया गया। चालान करने के बारे में दिशा-निर्देश दिए। किसी भी वाहन चालक के साथ चालान करते समय बहस न करने, मधुर व्यवहार के साथ अपना कार्य करने बारे भी दिशा-निर्देश दिए गए। चालान करने के दौरान इन बॉडी वार्न कैमरे के इस्तेमाल से वाहन चालक और चौक चौराहे पर होने वाली गतिविधियों को भी रिकॉर्ड किया जाएगा। रिकॉर्डिंग को सुरक्षित तरीके से रखा जाएगा, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन बॉडी वार्न कैमरे रिकार्डिंग से मदद ली जा सके।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top