सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में बढ़ते ई रिक्शा (टोटो) प्रशासन के लिए मुसीबत बनाता जा था है। जिस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम ने टोटो को कंट्रोल करने के लिए रूट निर्धारित किया। साथ ही टोटो पर नीले, पीले, हरे और बैंगनी रंग के स्टिकर भी लगाए।
आरोप है इसके बाद भी टोटो चालक निर्धारित रूट का पालन नहीं कर रहे है। जिस वजह से सोमवार को उन टोटो के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने शहर में अभियान चलाया इस दौरान दर्जनों टोटो को जब्त कर जुर्माना लगाया गया।
इसके साथ ही टोटो चालकों को निर्धारित रूट पर नहीं टोटो चलाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार