HimachalPradesh

नववर्ष के चलते मैक्लोडगंज और धर्मशाला के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

धर्मशाला, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नववर्ष मनाने के लिए मैक्लोडगंज और धर्मशाला सहित आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों के वाहनों की भारी संख्या में पहुंचने के चलते जिला पुलिस ने 31 दिसंबर के लिए रूट प्लान जारी किया है। नववर्ष मनाने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोग धर्मशाला पहुंचते हैं।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि नववर्ष के लिए उमडऩे वाली भीड़ को लेकर जिला पुलिस ने भी पूरी तैयारी की है। इस दौरान आपातकालीन वाहन और एम्बुलेंस किसी भी समय सभी दिशाओं में सभी सडक़ों पर चल सकते हैं। सडक़ों के किनारे या उन पर कोई बेकार पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। सभी भारी वाहनों (रूट बसों, आवश्यक सेवा प्रदाताओं को छोडक़र) की आवाजाही मैक्लोडगंज में दोपहर 12 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि वोल्वो बसों को मंगलवार को आवश्यकतानुसार धर्मशाला से मैक्लोडगंज मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्हें उपयुक्त स्थानों पर रोका जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि धर्मशाला और मैक्लोडगंज शहरों में कोई भीड़भाड़ न हो, जब तक कि वाहनों का यातायात सामान्य न हो जाए। धर्मशाला से मैक्लोडगंज आने वाले सभी वाहनों को गांधी चौक से मैक्लोडगंज बाईपास रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

धर्मशाला की ओर से आने वाले पर्यटक नड्डी बाइफर्केशन (फरसेठगंज टैंगल वुड) से ठंडी सडक़ मैक्लोडगंज चौक होते हुए मैक्लोडगंज पहुंच सकते हैं और आगे मैक्लोडगंज मुख्य चौक से भागसू नाग जा सकते हैं। मैक्लोडगंज चौक से नड्डी पहुंचने के इच्छुक पर्यटक मैक्लोडगंज चौक-चर्च-नड्डी बाइफर्केशन (फरसेठगंज)- टैंगल वुड-डल झील-नड्डी होते हुए जा सकते हैं। नड्डी छोडऩे के इच्छुक पर्यटक डल झील-टैंगल वुड-पुलिस स्टेशन धर्मशाला होते हुए जा सकते हैं। धर्मकोट पहुंचने के इच्छुक पर्यटकों को अपने वाहन नड्डी बाइफर्केशन (फरसेठगंज) टैंगल वुड ठंडी सडक़ मैक्लोडगंज चौक-टीपा रोड-धर्मकोट होते हुए जाने चाहिए। मैक्लोडगंज से धर्मशाला जाने वाले पर्यटक मैक्लोडगंज मुख्य चौक-चर्च रोड-नड्डी बाइफर्केशन होते हुए जा सकते हैं।

धर्मकोट से धर्मशाला जाने के इच्छुक पर्यटक धर्मकोट चौक पर्वतारोहण संस्थान धर्मकोट- ठंडी सडक़-ग्लेन चौक-चर्च धर्मशाला की ओर जाने वाली नई बनी सीमेंटेड सडक़ से होकर जा सकते हैं। धर्मकोट से भागसू जाने के इच्छुक पर्यटक अपने वाहन धर्मकोट चौक पर्वतारोहण संस्थान धर्मकोट- ठंडी सडक़-ग्लेन चौक-मेक्लो मेन स्क्वायर-भागसू की ओर जाने वाली नई बनी सीमेंटेड सडक़ से होकर जा सकते हैं।

धर्मकोट से नड्डी जाने वाले पर्यटकों को अपने वाहन धर्मकोट चौक, पर्वतारोहण संस्थान, धर्मकोट- ठंडी सडक़ की ओर जाने वाली नई बनी सीमेंटेड सडक़- ग्लेन चौक- चर्च रोड- नड्डी बाइफर्केशन (फरसेठगंज)- टैंगल वुड डल झील- नड्डी से होकर जाने चाहिए। खानिवरा से धर्मशाला जाने वाले वाहनों को कंड बाइफर्केशन से दारी बाईपास और आगे की ओर मोड़ दिया जाएगा। बाहर निकलने के दौरान खड़ा डंडा रोड से आने वाले और खनियारा जाने वाले वाहनों को फव्वारा चौक से खनियारा रोड पर जाने की अनुमति दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top