Jammu & Kashmir

बारिश के बावजूद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जारी, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

national highway

जम्मू, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के बनिहाल और रामबन इलाकों में बारिश के बावजूद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जारी है जबकि ज़ोजिला दर्रे पर गुरुवार को ताज़ा बर्फबारी के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग जम्मू और कश्मीर दोनों तरफ से दोतरफा यातायात के लिए खुला है। उन्होंने बताया कि रामबन और बनिहाल के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है जबकि जवाहर सुरंग और बनिहाल की महू मांगित घाटी सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।

इसी बीच श्रीनगर-लेह राजमार्ग ज़ोजिला दर्रे पर गुरुवार को ताज़ा बर्फबारी के कारण यातायात की आवाजाही के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ज़ोजिला दर्रे पर गुरुवार को कुछ इंच ताज़ा बर्फबारी हुई जिसके कारण राजमार्ग पर बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी के चलते यातायात की आवाजाही को बाधित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक सोनमर्ग और ज़ोजिला दर्रे सहित कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही थी।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top