Uttrakhand

गौला पुल की एप्रोच रोड बहने से यातायात ठप, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन शुरू

गौला पुल को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता पुल के पास धरने पर बैठे, दी चेतावनी

हल्द्वानी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी गौला पुल की एप्रोच रोड हाल ही में बारिश के कारण बह जाने से पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। इस कारण गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर सहित पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाला सारा यातायात बाधित हो गया है। कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों ने पहले भी दो बार प्रशासन से पुल को जल्द खुलवाने और वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक केवल निरीक्षण ही किया जा रहा है।

इन हालातों को देखते हुए आज कांग्रेस ने गौला पुल के पास चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने में कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने प्रशासन, एनएचएआई, और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वर्ष 9 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बनाई गई एप्रोच रोड इस बार बारिश में कैसे बह गई, इसकी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेसी नेताओं ने पुल को जल्द से जल्द खोलने की मांग करते हुए कहा कि गौलापार से हल्द्वानी आने वाले गरीब लोगों को अब तीन गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। इसके अलावा, किसानों को अपनी सब्जियां मंडी तक पहुंचाने में उत्पादन लागत का अधिकांश पैसा परिवहन पर खर्च करना पड़ रहा है। आंदोलन कर रहे नेताओं ने इस स्थिति के लिए अधिकारियों और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top