Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025: मीरजापुर में भारी वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन योजना जारी

महाकुंभ 2025: मीरजापुर में भारी वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन योजना जारी

मीरजापुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । यातायात शाखा मीरजापुर ने महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यातायात डायवर्जन योजना लागू की है। यह डायवर्जन मेला क्षेत्र में सुगम, सुदृढ़ और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

औराई/गोपीगंज से प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया शास्त्री ब्रिज, विन्ध्याचल, जिगना मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। वाहन राजातालाब, टेंगरामोड़ होकर रीवां-वाराणसी हाईवे के माध्यम से हनुमना की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

औराई/गोपीगंज से सोनभद्र और रीवां की ओर जाने वाले वाहन औराई, राजातालाब, टेंगरामोड़ और सुकृत बॉर्डर के माध्यम से सोनभद्र या चुनार, लालगंज होते हुए रीवां की ओर जाएंगे।

घोरावल और हिन्दवारी मोड़ से मीरजापुर आने वाले वाहनों को हिन्दवारी मोड़ नरायनपुर तिराहा से वाराणसी या चुनार, लालगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करें। केवल NH-135 (रीवां-वाराणसी हाईवे) पर भारी और कमर्शियल वाहनों को इसी मार्ग पर अनुमति रहेगी।

पूर्णतः प्रतिबंधित मार्ग:

गोपीगंज/औराई से चील्ह तिराहा वाया शास्त्री ब्रिज।

समोगरा और बरकछा से बथुआ तिराहा।

बरकछा और राजगढ़ मार्ग

जिगना, गैपुरा चौराहा, विन्ध्याचल से नटवा तिराहा।

घोरावल बॉर्डर से मड़िहान तिराहा या लालगंज।

अन्य प्रतिबंधित मार्ग सूची में शामिल हैं।

विशेष निर्देश:

इमरजेंसी वाहन (एम्बुलेंस, पेट्रोलियम, गैस, डेयरी) डायवर्जन से मुक्त रहेंगे।

डायवर्जन की तिथियां:

11 जनवरी से 16 जनवरी

27 जनवरी से 5 फरवरी

10 फरवरी से 14 फरवरी

24 फरवरी से 28 फरवरी

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top