बेतिया, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के नौतन प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज पूर्वी नौतन पंचायत के महादलित बस्ती खैरा टोला के पास चन्द्रावत तटबंध का बांध टूट गया है। बांध के टूटने से आवागमन बाधित हो गया है।लंबी दूरी तय कर सवारियों का परिचालन हो रहा है। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में मूसलाधार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव के चलते बांध ध्वस्त हो गया है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी से ध्वस्त तटबंध की मरम्मति करने की शिकायत ग्रामीणों ने किया है। ग्रामीण पप्पू चौधरी, रविकान्त कुमार, रामबाबू चौधरी, आजाद आलम, विनय यादव, खुश महम्मद मियां आदि ने कहा कि तटबंध टूटने से सवारियों का परिचालन ठप है। साथ ही टूटे बांध से खेती किसानी करने वाले किसानों को भी परेशानी हो रही है।
मुखिया ने कहा कि तटबंध की मरम्मति कार्य पूरा करने की योजना बनाई जा रहीं हैं। बहुत जल्द ध्वस्त तटबंध का काम पुरा कर ग्रामीणों की समस्या दूर कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक