Assam

जोराबाट-खानापारा एनएच-27 पर ट्रैफिक एडवाइजरी, मार्ग परिवर्तन

गुवाहाटी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एनएच-27 के जोराबाट से खानापारा सेक्शन पर एनएचएआई द्वारा पीक्यूसी पैनल प्लेसमेंट का कार्य जारी है। बारिश से पहले कार्य पूरा करने के लिए यह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

ऊपरी असम से गुवाहाटी आने वाले सभी मालवाहक वाहन कलियाबोर तिनिआली से डायवर्ट किए जाएंगे। नया मार्ग होगा: कलियाबोर – शोणितपुर – दरंग – बाईहाटा चारिआली।

नगांव, मोरीगांव और मेघालय से गुवाहाटी की ओर आने वाले मालवाहन केवल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

ऊपरी असम से आने वाले हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग डिगारू – आमसिंग – आर्मी कैंप – पाथरक्वारी, डिगारू – चंद्रपुर – पानीखाईटी – नारेंगी, सामता – मायोंग – चंद्रपुर – पानीखाईटी – नारेंगी, जागीरोड – मायोंग – चंद्रपुर – पानीखाईटी – नारेंगी होगा।

गुवाहाटी पुलिस ने यात्रियों से अपील है कि दिए गए मार्गों का पालन करें, ताकि ट्रैफिक सुचारु बना रहे और निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। ज्ञात हो कि आज खाना पारा में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top