RAJASTHAN

आयुर्वेद विवि में ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल वर्कशॉप 13 सितंबर से

jodhpur

जोधपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांत विभाग द्वारा 13 एवं 14 सितंबर को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोगो द्वारा आईसीडी-11 ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल 2 ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन करवाया जा रहा है।

कार्यशाला का कुलपति प्रोफ़ेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर शुभारंभ किया और बताया कि ट्रेनिंग वर्कशॉप से भविष्य मे होने वाली सभी प्रकार की रिसर्च हेतु आयुर्वेदीय टर्मिनोलॉजी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझाने व रिसर्च के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मदद मिलेगी। आईसीडी 11 विषयक होने वाली दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के गूगल फॉर्म के शुभारंभ के अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो गोविंद सहाय शुक्ला, प्रो महेंद्र कुमार शर्मा प्राचार्य पीजीआईए जोधपुर, दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के समन्वयक प्रो देवेंद्र सिंह चाहर विभागाध्यक्ष मौलिक सिद्धांत, रोग एवं विकृति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो गोविंद गुप्ता, डॉ. ब्रम्हानंद शर्मा, बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश सिंघल, क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रो दिनेश चंद्र शर्मा, उपकुलसचिव डॉ मनोज अदलखा, डॉ. अरुण दाधीच, पंचकर्म विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश शर्मा, डॉ. रामेश्वर लाल, डॉ. संकल्प शर्मा उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top