Uttar Pradesh

विनिमय अधिनियम बनाने की मांग को लेकर सांसद नरेश उत्तम पटेल से मिले व्यापारी

सांसद नरेश उत्तम पटेल को ज्ञापन देते उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य

फतेहपुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन व्यापार व उससे संबंधित मध्यम व छोटे व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल से मुलाकात की और ऑनलाइन व्यापार से व्यापारियों को रही समस्याओं के बाबत छह सूत्रीय ज्ञापन सांसद को सौंपा। प्रधानमंत्री के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं को उठाने की मांग की।ऑनलाइन खरीददारी को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल विरोध जताते हुए विनिमय अधिनियम बनाने की मांग की।

सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने व्यापारियों को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय सचिव प्रकाश पांडेय व ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने चौक चौराहे पर एकत्र होकर जनपद के सांसद नरेश उत्तम पटेल से मुलाकात कर उन्हें छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि छोटे व खुदरा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए विनिमय अधिनियम बनाने की सख्त आवश्यकता है, तभी स्वावलंबी व आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top