हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । कनखल वैश्य कुमार सभा भवन में कनखल शहर व्यापार मंडल और प्रदेश व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध किया गया। व्यापारियों ने प्रशासन से डीपीआर सार्वजनिक करने और व्यापारियों को नुकसान न पहुंचाने की मांग की।
कनखल शहर अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि वह कॉरिडोर की डीपीआर जल्दी से जल्दी सार्वजनिक करें और व्यापारियों को कोई भी नुकसान पहुंचाएं बिना हरिद्वार में कॉरिडोर पर काम किया जाए, अन्यथा सभी व्यापारी एक साथ, एक स्वर में गंगा कॉरिडोर का विरोध करेंगे।
शिव दुर्गा व्यापार मंडल बंगाली मोड़ कनखल के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने कहा कि हरिद्वार में बढ़ती हुई अपराधिक घाटनाओं को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस की नाकामी इस बात का सबूत है कि हरिद्वार पुलिस सिर्फ हेलमेट पहन कर चालान कटने तक सिमित रह गई है, हरिद्वार में हो रही है अपराधिक घटनाओं को रोकने को नाकाम है।
हरिद्वार शहर के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि व्यापारी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण या शहर के विकास का समर्थन करते हैं, लेकिन कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार की पौराणिकता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गंगा कोरिडोर, सौन्दर्यकरण की आड़ में शहर में तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने बैठक की अध्यक्षता और कनखल शहर व्यापार मंडल के महा मन्त्री हिमांशु राजपूत ने मंच संचालन किया। सभी इकाइयों के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार रखे और एक स्वर में इसका समर्थन किया।
बैठक में मुख्य रूप से कनखल शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज, महामन्त्री हिमांशू राजपूत, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, हरिद्वार शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा, मंत्री विमल सक्सेना कोषाध्यक्ष, अनुज कुमार गुप्ता, भीमगोड़ा, शहर अध्यक्ष अजय अरोरा, नितिन कुमार गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, अभिषेक अग्रवाल, निशा गुप्ता सहित अन्य व्यपारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला