RAJASTHAN

अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना, हंगामा

विधायक

जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट की खंडपीठ के निर्देश पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने 200 फीट सिरसी रोड बाईपास से शुरू होकर खातीपुरा तिराहे तक और खातीपुरा तिराहे से क्वींस रोड, झारखंड मोड तक की सार्वजनिक सड़क के अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। अतिक्रमण चिन्हित कर निशान लगाने के स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, खास तौर पर व्यापारियों में। शुक्रवार को हसनपुरा में बड़ी संख्या में व्यापारी जमा हो गए और सड़क जाम करने के साथ प्रदर्शन कर जेडीए कार्रवाई का विरोध किया। मामले की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंची और व्यापारियों से बातचीत कर उचित समझौते की बात कर रास्ता खुलवाया। कोर्ट ने इस आदेश की पालना रिपोर्ट 20 जनवरी 2025 को जेडीए सचिव अदालत में पेश होकर करने का निर्देश दिए है।

शुक्रवार सुबह सवेरे कई थानों की पुलिस और जेडीए के अधिकारी दुकानों पर लाल निशान लगाने पहुंचे तो हंगामा हो गया। बाद में विवाद बढ़ा तो अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगाया गया। अब हालात तनावपूर्ण बन गए हैं। बाजार बंद कर दिया गया है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। इस घटनाक्रम के बीच सवेरे करीब साढ़े दस बजे विधायक गोपाल शर्मा भी व्यापारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे।

गौरतलब है कि अदालत ने जेडीए को 5 दिसंबर 2022 को रोड पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन जेडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जवाब में जेडीए के अधिवक्ता अमित कुड़ी ने कहा कि उन्होंने अदालत के निर्देश पर सर्वे कर अतिक्रमणों को चिह्नित किया है। सड़क के दोनों ओर 17 कॉलोनियों के 274 अतिक्रमण हैं। इन कॉलोनियों में 14 अप्रूव्ड व 3 अनएप्रूव्ड हैं।

हम तीस मीटर के लिए तैयार थे, लेकिन जेडीए ने पासा ही पलट दिया

खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड ने कहा कि हमारी दुकानें साल 1980 की हैं। उस समय तो जेडीए ही नहीं बना था। हमारी दुकानें इतनी पुरानी हैं फिर भी इनके अनुसार नियम नहीं बनाए गए। अब जो नया रोड मैप बनाया गया है उसमें हमारी दुकानें टूट रही हैं। हम इसके लिए तैयार भी हैं। हाल ही में 21 तारीख को हाईकोर्ट का आदेश आया है कि रोड को तीस मीटर तक चौड़ा किया जाए। जबकि जेडीए वाले इसे 48 मीटर तक तोड़ने की तैयारी में हैं। इसी अनुसार लाल निशान लगा रहे हैं। जबकि ये गलत है। हम ऐसा नहीं होनें देंगे, चाहे कुछ भी हो।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top