– अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासम्मेलन, नागरिक सुरक्षा विभाग एवं माय भारत मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता रैली
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से संचालित अभियान दीवाली माय भारत का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासम्मेलन, नागरिक सुरक्षा विभाग एवं माय भारत मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता रैली निकाली।
स्वच्छता रैली चौबेटोला से डंकीनगंज चौराहा से होते हुए गिरधर का चौराहा वासलीगंज, घंटाघर, पेहटी चौराहा, चिनिहवा इनारा से डांकीनगंज जाकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से राहगीरों, विक्रेताओं एवं खरीददारों से साफ एवं सुगम दिवाली के लिए आग्रह किया गया। रैली में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने व्यापारियों को जागरूक कर उनसे त्यौहार पर सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की अपील की। स्वयं बाजार में एकल प्लास्टिक का संग्रहण कर माय भारत के स्वच्छता अभियान को संबल दिया। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका के साथ नेहरू युवा केंद्र, सिविल डिफेन्स, व्यापार मंडल और अन्य जागरूक संस्थाएं आगे आकर काम कर रही हैं।
सिविल डिफेन्स मीरजापुर के सेक्टर वार्डन डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि माय भारत की इस अनोखी पहल में सिविल डिफेन्स कार्यकर्ता, व्यापारी बंधु एवं युवा साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे आने वाला पर्वाेत्सव सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहे।
जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह अभियान 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मीरजापुर के पांच प्रमुख स्थलों पर क्रियान्वित हुआा। बाजारों में प्रतिदिन आने वाले जनमानस को विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी माय भारत के संबंधित युवाओं द्वारा दी गई। इस दौरान जिला जुडो संघ के अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, शैलेन्द्र अग्रहरि, पंकज सिंह, कन्हैया तिवारी, विनोद गिरी, अमन मौर्या, आकाश मौर्या, अतिन गुप्ता, सुरेश केशरी, शैलेन्द्र रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, रवि उमर वैश्य, नयन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा