– पीडब्ल्यूडी मंत्री दो दिवसीय हॉस्पिटैलिटी ट्रेड फेयर में हुए शामिल
जबलपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह शनिवार को होटल रॉयल ऑर्बिट परिसर में आयोजित दो दिवसीय सेंट्रल इंडियाज लार्जेस्ट हॉस्पिटैलिटी ट्रेड फेयर में शामिल हुए। होटल एंड रेस्टॉरेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस ट्रेड फेयर में होटल व्यवसाय से संबंधित सौ से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें हैप्पीकैरी, डेकोर स्टूडियो, पारस डेकोर, अमूल, रेडिएंट इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन, केईआई वायर एंड केबल्स, मिल्की मिस्ट एवं इंडियन कॉफी हाउस सहित विभिन्न स्टॉल शामिल हैं। इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि यह ट्रेड फेयर जबलपुर की गरिमा को बढ़ाने वाला है। यह प्रमाणित करता है कि जबलपुर महानगर का स्वरूप ले चुका है, सिर्फ इसे स्वीकार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि जबलपुर में कुछ नहीं होता उन्हें इस भव्य ट्रेड फेयर में आना चाहिए और एक ही स्थान पर उपलब्ध होटल व्यवसाय से संबंधित सभी सामग्रियों को देखना चाहिए। मंत्री सिंह ने होटल एसोसिएशन द्वारा ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से शहर की सकारात्मक छवि का निर्माण होता है। एसोसिएशन का यह प्रयास शहर के विकास को गति प्रदान करेगा। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार के आयोजनों में सदैव साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया। ट्रेड फेयर में उद्योगपति कमल ग्रोवर, अभय सिंह ठाकुर, कौशल सूरी, सोनू बचवानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रुपये से बनेगी सड़क
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भेड़ाघाट में पर्यटन सुविधाओं के विकास की दृष्टि से बनने वाली सड़क को स्थाई वित्तीय समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। लोक निर्माण मंत्री शनिवार को भेड़ाघाट रेस्ट हाउस के परिसर में आयोजित समारोह में पांच करोड रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इन विकास कार्यो में 1.75 करोड़ रुपये से भेड़ाघाट रेस्ट हाउस के विस्तारीकरण, 86 लाख की लागत से साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के आश्रम तक सड़क निर्माण तथा 2.50 करोड़ की लागत से सिहोदा, नीमखेड़ा, आमा हिनौता मार्ग निर्माण का भूमिपूजन शामिल हैं।
समारोह में साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह, भेड़ाघाट नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। लोक निर्माण मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के आश्रम को भेड़ाघाट मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क को ब्रम्हर्षि बावरा का नाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भेड़ाघाट रेस्टहाउस के विस्तारीकरण में दो अतिरिक्त कक्ष, सभाकक्ष तथा एक स्वीट रूम बनाया जायेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भेड़ाघाट के विकास के लिए सभी ने अथक प्रयास किया है। मां नर्मदा का पवित्र तट जितना विकसित हो सकता है सभी ने अपने स्तर से प्रयास किये और आगे भी विकास के कार्य होते रहेंगे। अधोसंरचनात्मक विकास में भेड़ाघाट का सदैव प्राथमिकता दी जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर