Haryana

सोनीपत में अवैध खनन पर ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त, साढे सात लाख जुर्माना

सोनीपत: अवैध         खनन के मामले में ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा

सोनीपत, 1 मई (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सख्ती

बढ़ा दी है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत राज्य प्रवर्तन

ब्यूरो और मिमारपुर की संयुक्त टीम ने दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को अवैध खनन करते हुए

पकड़ा है। टीम ने 29 अप्रैल को अवैध खनिज परिवहन करते इन वाहनों को मौके

पर जब्त किया और मुरथल थाने में सीज कर दिया। पकड़े गए वाहन मेहंदीपुर निवासी अशोक

और बख्तावरपुर निवासी योगेश के बताए गए हैं। इन्हें जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा

जाएगा।

इसके अतिरिक्त, पूर्व में पकड़े गए दो ट्रैक्टर-ट्रालियों

के मालिक दीपक और मोहित गांव मेहंदीपुर से 4.36 लाख रुपये और एक पोकलेन मशीन मालिक

विपिन गांव कालंवा, जींद से 3.45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह पूरी राशि

सरकारी खजाने में जमा की गई है।

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर रोक के लिए 24 घंटे

निगरानी की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं

भी अवैध खनन होता दिखाई दे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top