Haryana

सोनीपत के खुर्रमपुर में अवैध खनन करते पकड़ी गईं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

सोनीपत: अवैध रूप से रेत ले जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुलिस द्वारा जब्त की हुई

सोनीपत, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई

लगातार जारी है। इसी क्रम में खनन विभाग की टीम ने गांव खुर्रमपुर में कार्रवाई करते

हुए अवैध रूप से रेत ले जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रविवार की रात को पकड़ी। दोनों

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस थाना कुण्डली में जब्त कर लिया गया है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार अवैध खनन

के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार खनन

विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग खुद अभियान की निगरानी कर रहे हैं। जिला टास्क

फोर्स की टीम भी पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है। खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों,

राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख रास्तों पर लगातार निगरानी रखे हुए है। जहां-जहां अवैध

खनन की आशंका है, वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों

को पारदर्शी बनाना और प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन को रोकना है। उन्होंने स्पष्ट

किया कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ

सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन

होता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत जिला खनन कार्यालय या खंड स्तर पर सहायक खनन अभियंता

को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top