Madhya Pradesh

गुना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली पलटी, दो की मौत, 37 घायल 

गुना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी

गुना, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां राजस्थान के प्रसिद्ध गूगोर वाली माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब 37 लाेग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी, पूर्व मंत्री संजू सिसोदिया और लोधा समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह 11.30 बजे रामपुर सेन बोर्ड चौराहे पर हुआ। बमोरी के कंचनपुर गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर राजस्थान में छाबड़ा गुगेर माता मेले में जा रहे थे। जैसे ही ट्रॉली किशनपुरा के पास एक मोड़ पर पहुंची, अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रॉली पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में ट्रॉली में सवार चिरोंजी लाल लोधा (60) और रमा बाई (10) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी है, जबकि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जो युवक ट्रैक्टर चला रहा था चिरोंजी लाल उसके दादा बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर में सवारी सभी लोग लोधा समाज के हैं। मृतकों के परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया और अस्पताल के रिसेप्शन के कांच फोड़ दिए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, एडीएम अखिलेश जैन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रॉली तेज रफ्तार में थी, जिससे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या ट्रॉली में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया। बतादेंकिराजस्थान के बारां जिले में गूगोर वाली माता मंदिर पर माघ महीने में एक महीने मेला लगता है। इस दौरान गुना, अशोकनगर सहित कई जिलों के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top