नागाैर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डीडवाना-नागौर हाईवे नं 458 पर डीडवाना से 11 किलाेमीटर दूर कोलिया गांव में मंगलवार सुबह डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा अलग हो गया जबकि ट्रॉली उड़कर सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर गिरी। हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर फरार हो गया।
डीडवाना थाने के हैड कॉन्स्टेबल दशरथ सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर डीडवाना थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मजदूरों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। शवों को बांगड़ हॉस्पिटल (डीडवाना) की माेर्चरी में रखवाया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली का ऊपरी हिस्सा अलग होकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। मजदूर उछलकर सड़क पर गिरे। ट्रेक्टर में उदयपुरवाटी के पचलंगी गांव निवासी शंकर सिंह (42) और उसका बेटा पप्पू सिंह सवार थे। इनके अलावा नीमकाथाना के गांव ग्वाला निवासी ख्यालीराम सैनी (51) और बीजू भाकर भी थे। चारों ट्रैक्टर से सोमवार शाम 4.30 बजे नीमकाथाना से जोधपुर जाने के लिए निकले थे। डीडवाना में मंगलवार सुबह हादसा हो गया।
हादसे में शंकर सिंह और ख्यालीराम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके घर में पत्नी केसर देवी, दो बेटे 14 और 10 साल के और एक बेटी 12 साल की है। जबकि शंकर का बेटा पप्पू घायल है। बीजू भाकर को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि डंपर का पता लगाया जा सके। शंकर सिंह की शादी 2021 में हुई थी। पप्पू के अलावा उसके डेढ़ साल की बेटी है। छोटा भाई साथ ही रहता है। पूरे परिवार के लालन-पालन की जिम्मेदारी शंकर पर थी। वह मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित