सोनीपत, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के बरोदा-आहुलाना रोड़ पर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के पास एक टैक्ट्रर ने पीछे से बाइक
को टक्कर मारी दी इससे बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक तीन बेटियों व 1 बेटे का पिता
था। उसके मां बाप की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर
दी है।
गोहाना
के गांव आहुलाना निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता
है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई विजय कुमार शादीशुदा है। भाई को
1 लड़का व 3 लड़कियां हैं। भाई विजय बाल भारती स्कूल गोहाना में नौकरी करता था। 8 दिसंबर
की देर शाम काे विजय कुमार अपनी मोटरसाइकिल से घर पर आ रहा था। वह भी घूमने के लिए
खेतों मे गया हुआ था। राजेन्द्र बोतड़ी के खेत के पास पहुंचा था। बरोदा की ओर से एक
ट्रैक्टर गन्ने से भरी ट्राली लेकर आता दिखाई दिया। उसका भाई भी अपनी मोटरसाइकिल पर
आ रहा थ।। ट्रैक्टर ने पीछे से उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। वह मोटरसाइकिल
समेत सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरा। उसने दौड़ कर अपने भाई को संभाला। लेकिन उसके
भाई की मौत हो गई। यह हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। इसकी सूचना
के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक
अस्पताल पहुचाया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
थाना
बरोदा के एसआई जगबीर के अनुसार, पुलिस को डायल 112 की गाड़ी से सूचना मिली थी कि बरोदा-आहुलाना
रोड़ पर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के पास हादसा हुआ है। वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर
आहुलाना का अजय मिला। उसने बताया कि ट्रैकटर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है, जिससे
उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) परवाना