भिंड, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के ऊमरी थाना अंतर्गत सुखवासी का पुरा घाट की तरफ जा रहा ट्रैक्टर साेमवार सुबह अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की माैत हाे गई। हादसे कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण हुआ। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की है।
रिंकू यादव (30 वर्षीय) निवाासी छकू का पुरा ट्रैक्टर-ट्राली लेकर सुखवासी का पुरा घाट की ओर जा रहे थे। रास्ते में कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण ट्रैक्टर बबूल के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी, कि ट्रैक्टर का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के पलटने से चालक रिंकू उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह सात बजे ग्रामीण जब रास्ते से गुजरे तो ट्रैक्टर को खाई में गिरा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत टीम के सथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव बाहर निकालकर पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे