RAJASTHAN

वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर ट्रैकसूट और साड़ियां वितरित

वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर 575 ट्रैकसूट और 305 साड़ियां वितरित

उदयपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए 575 ट्रैकसूट तथा क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं के लिए 305 साड़ियों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड, मानसरोवर, जयपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के सीसीओ सुरेंद्र सिंह सिहाग ने भाग लिया। अध्यक्षता प्रवीण जोधपुर ने की, जबकि मुख्य वक्ता अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के सह संगठन मंत्री भगवान सहाय रहे। विशेष अतिथि के रूप में उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एल. बामणिया, क्षेत्र संगठन मंत्री विपुलभाई पटेल और हित रक्षा आयाम प्रमुख संजय कुलकर्णी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भगवान सहाय ने वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्यों और जनजाति समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती वर्ष पर उनके स्वतंत्रता संग्राम और धर्म रक्षा में योगदान को भी रेखांकित किया।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड की 370 शाखाओं द्वारा देशभर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक उत्थान में संस्थान की भूमिका की सराहना की। अध्यक्ष प्रवीण ने भी वनवासी कल्याण परिषद और आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, उपाध्यक्ष जगदीश जोशी, सह संगठन मंत्री हर रतन डामोर और ग्राम विकास सह प्रमुख डॉ. राधिका लढ़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शंकर पटेल ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top