CRIME

अलीपुरद्वार में फिर मिले पोस्ते की खेती के निशान, एक हिरासत में  

अलीपुरद्वार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस काफी समय से जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध पोस्ते की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है। इस बार अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक में भी पोस्ते की खेती के निशान मिले हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर चोकवाखेती में पोस्ते की खेती की जा रही है। इसके बाद बुधवार को इलाके में छापेमारी की गयी। इस दौरान सोनापुर आउटपोस्ट ओसी अमित शर्मा, अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक बीडीओ जयंत राय वहां मौजूद थे। इस दिन सात बीघे में लगी पोस्ते की खेती को पुलिस ने ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया। पोस्ता के नमूने भी एकत्र किए गए हैं। घटना में सोनपुर चौकी की पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कालचीनी ब्लॉक में भी पोस्ते की खेती के निशान मिले थे। घटना में शामिल होने के आरोप में एक सिविक वालंटियर को भी गिरफ्तार किया गया था। सिविक वालंटियर को जिला पुलिस पहले ही बर्खास्त कर चुकी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top